गौतमबुद्धनगर – जनपद में सरकार द्वारा संचालित की जा रही सभी योजनाओं का जनता तक लाभ पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में विभागीय अधिकारी गण अपने अपने स्तर पर गतिविधियां संचालित कर रहे हैं ताकि जनपद वासियों को आसानी के साथ सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। इस क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत 3 ग्रामों में बालिका क्लब बनाया गया है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जनपद के 20 सबसे कम शिशु लिंगानुपात( CSR) वाले गाँवो में से तीन गांव सिरसा, नगला चीटी और मथुरापुर दनकौर ब्लॉक में बालिकाओ के शारीरिक, मानसिक विकास और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य स किशोरी क्लब (बेटियां क्लब) का गठन किया गया। इस अवसर पर सम्बंधित गांव की आंगनवाड़ी कार्यकत्री,सहायक अध्यापक,ग्राम प्रधान और के अन्य सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।किशोरियों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। उपस्थित सभी लोगो को BBBP योजना के बारे में बता कर बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही 181 महिला हेल्पलाइन का भी प्रचार किया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम के अंतर्गत 3 ग्रामों में बनाया बालिका क्लब
