बेटी ने उठाई सोसल मीडिया के माध्यम से आवाज:रिखणीखाल बाजार में होना चाहिए शौचालय

उत्तराखंड/पौड़ी : यूँ तो आपने देखा होगा कि जब से सोशल मीडिया का प्रचलन हुआ तो देश की विभिन्न समस्याओं या अच्छी खबर कोई भी बात हो या अपनो तक पहुच बनानी हो तो बन जाती है सोसल मीडिया के माध्यम से अपनो के हालचाल तुरन्त ही मालूम पड़ जाते हैं , कोई भी समस्या आन पड़ी हो अधिकारी वर्ग नही सुन रहा हो तो लोग समस्या को तुरन्त ही सोशल साइट्स पर अपलोड कर देते हैं जिससे उनकी बात शासन प्रशासन व जनता तक पहुच जाती है

उत्तराखण्ड प्रदेश के पहाड़ तो शुरू से ही अनेकों समस्याओं से दो चार होते आ रहे हैं पर अब सोसल मीडिया की वजह से अनेकों समस्याओं का निदान भी हो रहा है

बात माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की है जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने पहले स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया सभी परिवारों के लिए शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया और प्रधानमंत्री जी के इस अभियान में जनता ने भी साथ दिया आज लगभग 70% जनता शौचालय का प्रयोग कर रही है

आज जनपद पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक की है जहाँ पर लोक निर्माण विभाग, ब्लॉक, डिग्री कॉलेज, वन विभाग, व बड़ा बाजार है रिखणीखाल में रोज सैकड़ों लोग आते हैं परंतु यहाँ पर शौचालय न होने के कारण लोगो को खुले में शौच जाना पड़ता है

आज रिखणीखाल की बेटी नीतू ने सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई है कि रिखणीखाल बाजार में शौचालय निर्माण की अति आवश्यकता है साथ ही रिखणीखाल में कूड़ा निदान की भी समस्या बनी हुई है तमाम जनता व दुकानदार कूड़े को यदा कदा कही भी फेंक देते हैं जगह जगह कूड़े के ढेर रिखणीखाल की सुंदरता पर दाग लगा रहे हैं नीतू ने तमाम जनप्रतिनिधियों से अपील की हैं कि जल्द यहाँ पर शौचालय निर्माण व कूड़ा निदान की समस्या हल की जाय,

साथ ही नीतू ने बताया कि पहाड़ में आज भी कई परिवार खुले में शौच जाने को मजबूर हैं कारण है आर्थिक स्थिति कमजोर होना ,

राज्य सरकार मनरेगा व अन्य योजनाओं से पहाड़ के गाओं व छोटे बड़े बाजरों में शौचालय निर्माण करवाये तभी प्रधानमंत्री जी का स्वच्छ भारत अभियान सफल होगा

ये बड़ी शर्मनाक बात है लैंसडाउन के विधायक दिलीप सिंह रावत जी विकास का ढिंढोरा पीटते है लेकिन धरातल पर जो दिख रहा है आज रिखणीखाल बाजार में सुलभ शौचालय का न होना सरकार के विकास की पोल खोल रहा है

दीपक भण्डारी नेता कांग्रेस लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *