बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे अपनी सलहेज और नाती के साथ सड़क किनारे खड़े अधेड़ को उत्तर प्रदेश सरकार लिखी बुलेरो ने रौंद दिया। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान तीनों घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि सलहेज और उसके नाती का गंभीर हालत मे इलाज चल रहा है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना भुता क्षेत्र के गांव महेशपुर में रहने वाले 47 वर्षीय वीरेंद्र कश्यप का 4 वर्षीय नाती उमेंद्र बीमार चल रहा है। जिसका नबाबगंज के एक डॉक्टर से इलाज चल रहा है। वही मंगलवार को वीरेंद्र अपनी सलहेज द्रौपदी के साथ नाती उमेंद्र को नवाबगंज दवा दिलाने गया था। जहां वापस आते समय हरदुआ चौराहा के पास सड़क किनारे खड़े होकर पर तीनो वाहन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक सफेद कलर की उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई बोलेरो गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को वीरेंद्र की मौत हो गई। जबकि अन्य दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।साथ ही आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।।
बरेली से कपिल यादव