बीडीओ और ग्राम प्रधानों में हुई जमकर नोकझोंक, प्रधान संघ अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

बहरिया/ प्रयागराज- विकास खंड बहरिया के खंड विकास अधिकारी और ग्राम प्रधानों में जमकर हुई नोकझोक विकास खंड बहरिया के ग्राम प्रधानो ने सोमवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर विकास खंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर प्रांगण में एक बैठक की। बैठक के बाद विकास खंड के ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी प्रवीणा नंद को ज्ञापन देने के लिए चैंबर से बुलाने लगे। किंतु खंड विकास अधिकारी अपने चैंबर से बाहर ना आकर प्रधानों से ज्ञापन लेने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ सिंह और राकेश कुमार गुप्ता को भेज दिया। जिस पर ग्राम प्रधान आक्रोशित हो गए और बीडीओ कार्यालय के बाहर ही बैठकर नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद खंड विकास अधिकारी अपने चैंबर के बाहर आकर प्रधानों से कहा। कि आप में से कोई दो प्रधान मेरे चैंबर में आ जाये और अपना ज्ञापन दे दे । जिस पर प्रधान संघ बहरिया के अध्यक्ष राजेश सिंह और ग्राम प्रधान चतुरपुर राजकुमार यादव की बीडीओ के साथ काफी तीखी नोक-झोक हुई। हालांकि बाद में ब्लाँक प्रमुख योगेश पाण्डेय के पिताजी के हस्तक्षेप के बाद बीडीओ ने ग्राम प्रधानों से 9 सूत्रीय ज्ञापन लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं, बीडीओ के रवैये पर ग्राम प्रधानों ने नाराजगी जताते हुए बीडीओ पर ग्राम प्रधान का अपमान करने का आरोप लगाया। ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी से बीडीओ बहरिया का तत्काल ट्रांसफर करने की मांग की। ग्राम प्रधानों का कहना है। कि जब तक बीडीओ का बहरिया से तबादला नहीं हो जाता है। तब तक वे अपने-अपने ग्राम पंचायत में किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं करेंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान संत लाल यादव ,वीरेंद्र प्रताप सिंह, भुवर लाल यादव ,नरेश कुमार सरोज ,राकेश कुमार पटेल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार पटेल,सीताराम यादव, अजय कुमार मिश्रा आदि ग्राम प्रधान रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *