भदोही। विधुत कर्मचारी सयुक्त संघर्ष समिति ने बुधवार को सिविल लाइन विधुत उप केंद्र कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया।विधुत कर्मी पकरी तिराहे तक जुलूस की शक्ल मे गये और सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग को पत्रक सौप कर विपक्ष से नीजी करण योजना बंद करने में सरकार से संघर्ष में सहयोग मांगा। विधुत कर्मियों ने पकरी से पैदल चल कर सरकार विरोधी नारे बाजी करते हुए तहसील गये और एसडीएम सुनील कुमार को पत्रक सौपा। मुख्यमंत्री संबोधित पत्रक में एसडीओ गोविंद प्रसाद ने कहा की विधुत वितरण व्यवस्था नीजी हाथो में सौपना जनहित में नही है। नीजी क्षेत्र जिसका एक मात्र मकसद लाभ कमाना है ऐसे में वह सार्वजनिक क्षेत्र का विकल्प नही है। गलत नीतियो व आधार पर लिए गए पांच महानगरो लखनऊ वाराणसी गोरखपुर मेरठ व मुरादाबाद तथा सात जनपदो की नीजी व्यवस्था को नीजी घरानो को सौपने से जनविरोधी व विधुत कर्मियो के भविष्य को अंधकार मय करने जैसा है।एसडीओ ने कहा कि मार्च माह में वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर यूपी कारपोरेशन को कई सरकारी विभागो एवं प्रतिष्ठानो से बड़ी मात्रा में विधुत बिलो का भुगतान प्राप्त होता है और लगभग दुगुनी राजस्व वसूली होती है जिससे और राजस्व वसूली/ थ्रू रेट आदि के आंकडे और अधिक बेहतर होते है।लेकिन मार्च के मध्य में निजीकरण का निर्णय से कारपोरेशन का वित्तीय प्रदर्शन खराब होगा।विभिन्न योजना जैसे निशुल्क विधुत कनेक्शन देना आदि का संचालन निजी क्षेत्र द्वारा नही किया जा सकता। वहीँ समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ज़ाहिद बेग ने कहा बीजेपी सरकार अभी तक तो जनता का उत्पीड़न कर रही थी लेकिन अब वो सरकारी कर्मचारियों को भी निशाना बना कर उनके रोजी रोटी से खेलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा बीजेपी सरकार ईस्ट इंडिया की तर्ज पर चल कर देश की जनता को गुमराह कर रही है जिसका खामियाजा आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में चुकानी पड़ेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष हसनैन अंसारी राजकुमार यादव मनोज यादव सहित विधुत कर्मचारी अधिकारीगण मौजूद रहे।
-पत्रकार आफ़ताब अंसारी
बीजेपी की सरकार चली ईस्ट इंडिया की तर्ज पर : ज़ाहिद बेग
