बिहार सरकार के राजस्व कर्मचारी की मनमानी:अधकारियों के आदेशों की जमकर अवहेलना

पटना:- बिहार सरकार के नियमो को ताख पर रख कर राजस्व कर्मचारी रहते है। एक तरफ सरकार कहती है , की राजस्व की वसूली की तो दुसरी तरफ कर्मचारी रहते है फरार। इन दिनों पटना सिटी राजस्व कचहरी कैमाशिखोह के कर्मचारी मुकदर्शक बनकर बैठी है। यहाँ आये दिन समस्या उत्पन्न आमजनों के बीच देखने को मिलता है। लेकिन हल्का नंबर आठ के राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार शर्मा जी की ओर से आए दिन लापरवाही का मामला प्रकाश में आ रहा है।जब भी कोई जनता कर्मचारी के मोबाइल नंबर 9661548720 पर सम्पर्क करने की कोशिश करता है।तो मोबाइल नंबर लगता नही है। या फिर बंद बताया जाता है लेकिन पटना सिटी राजस्व कर्मचारी कैमासीखोह कार्यालय के मामले को लेकर इसकी सूचना पटना सदर अंचल अधिकारी को दी गई तो कर्मचारी हल्का 8 के अरुण कुमार शर्मा ने सारे नियम ताख पर रख दिया है । ऐसा प्रतीत होता है की अंचल अधिकारी पटना सदर से ज्यादा पैरवीकार है एवं राजस्व कर्मचारी हल्का नंबर 8 के कर्मचारी अरुण कुमार शर्मा एवं उनके प्राइवेट मुंसी दोनो मिलीभगत से बिहार सरकार को चकमे मे रखे है। इसीलिए इस कर्मचारी को नहीं कोई पूछने वाला है नहीं कोई बोलने वाला है वह अपना मनमानी कर रहे हैं कभी आफिस आते हैं या नहीं आते हैं।जबकि राजस्व कर्मचारी के कार्यालय में बाहर बोर्ड पर लिखा है प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार शुक्रवार का समय दिया हुआ है। लेकिन वहां कोई कर्मचारी पाए ही नहीं जाते दूसरी और कार्यालय के अंदर मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार,शुक्रवार का बोर्ड लगा है इन्ही सब मामले को लेकर आए दिन राजस्व कर्मचारी कैमशीखोह पटना सिटी कार्यालय के कर्मचारी हल्का नंबर 8 अरुण कुमार शर्मा जी का मामला आए दिन अंचल / कर्मचारी कार्यालय मे ग्रामीण, मोहल्ले वासी के लोगों में आक्रोशित का माहौल देखा जा रहा है।

– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *