बरेली। अभी तीन पहले बिहारीपुर पुलिस चौकी द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान लोगों से अभद्रता व मारपीट की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह मारपीट चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में की गई। बही बिहारीपुर चौकी इंचार्ज पर अभद्रता के आरोप भी लगते रहे है। बुधवार को बजरंगी लाल जन कल्याण सेवा समिति के लोगों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर बिहारीपुर चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ऑफिस पहुंचे लोगों ने बताया कि सोमवार की देर शाम जब बिहारीपुर पुलिस चौकी पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों से बदसलूकी कर रहे थे। एक युवक के साथ मारपीट करके उसकी बाइक तक तोड़ डाली। इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिससे पुलिस की छवि खराब हो रही है। ऐसे दरोगा पर कार्रवाई न होने से पुलिस की छवि वीभत्स बन जाएगी। ज्ञापन देने वालों में समिति के प्रदेश अध्यक्ष अमन सक्सेना, निर्मल राजपूत, हिमांशु सक्सेना, आशीष सिंह, रजत गोस्वामी, अमन यादव समेत अनेक लोग शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव