बरुआसागर(झाँसी)- शासन के सख्त निर्देश के साथ अपर जिलाधिकारी के निर्देशन में मंडी समिति प्रशासन द्वारा कर चोरी के रोकने के उद्देश्य से लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे बरुआसागर कृषि उत्पादन मंडी समिति सचिब कैलाश नारायण उर्फ गुल्लन के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए शुक्रवार को राजमार्ग पर चैकिंग के उपरांत दो लोडिंग पिकअप वाहनों को बिना प्रपत्रों के साथ पकड़ लिया गया।मंडी सचिव कैलाश नारायण ने जानकारी देते हुए बताया की पिछले कुछ दिनों से सूत्रों से सूचना मिल रही थी कि बरूआसागर -झाँसी राजमार्ग पर तमाम लोडिंग वाहनों से मंडी का कर अदायगी किये बिना माल धोया जा रहा है।मुखबिर की बात पर विश्वास करते हुए मंडी सचिव के नेतृत्व में एक चैकिंग के दौरान दो पिकअप वाहनों को रोक कर उनमें लदे जिंसों के प्रपत्रों को मौके पर ना दिखा पाने पर उन्हें मंडी समिति परिसर लाया गया।बताया गया कि लोडिंग वाहन क्रमशः यूपी93ऐ टी3026 से बीस कुंटल गेंहू,वहीँ अन्य दूसरे वाहन क्रमांक यूपी93ऐ टी7531 से पचास बोरा निवोरी बिना प्रपत्रों के बरामद की गयी।सम्बंधित मालिक द्वारा काफी मशक्कत बाबजूद 11880 रुपये शमन शुल्क जमा कराते हुए दोनों वाहनों को छुड़वाया गया।मंडी सचिब कैलाश नारयण उर्फ गुल्लन ने बताया कि कर चोरी करने वालों के खिलाफ ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।चैकिंग टीम में मुख्य रूप से मंडी समिति के श्रीराम गोस्वामी, जगदीश गुप्ता,जुगल अग्रवाल, स्वपनिल तिर्पाठी सहित अन्य स्टाफ मोजुद रहा।
– झाँसी से अमित जैन