बिहार – वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड के खिलवत पंचायत स्थित पासवान टोला वार्ड नम्बर 3 में खिलवत पंचायत , लोजपा पंचायत अध्यक्ष श्री संतलाल पासवान के अध्यक्षता में बैठक हुई एवं स्थानीय लोजपा नेता रंजीत पासवान के संचालन में एवं बैठक का संयोजक वैशाली जिला छात्र लोजपा अध्यक्ष श्रीकांत कुमार पासवान के द्वारा माननिय मंत्री जी के निर्देशानुसार कराया गया। लोजपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार आदरनिये श्री रामविलास पासवान साहव के निर्देश पर पासवान टोला में बैठक किया गया ,बतादे की कुछ दिन पहले बिदुपुर जाने के क्रम में जगह जगह स्वागत के दौरान लोजपा कार्यकर्तागन ने माननीय मंत्री जी से अपना समस्या सुनाया जिसके पश्चात उन्होंने निर्देश दिया की सभी लोगो के साथ एक बैठक कर लोगो की समस्या बतावे।
इस बैठक में मुख्य रूप से बिदुपुर प्रखंड अध्यक्ष छात्र लोजपा धर्मवीर कुमार,ई० प्रकाश कुमार चन्दन सोशल मीडिया प्रभारी छात्र लोजपा वैशाली,जहुरी भगत,जगदीप भगत,संतोष पासवान,शिवनाथ पासवान,विश्वनाथ पासवान,नीलाम देवी,प्रेम कुमार पासवान,विक्रम पासवान,लालमोहन पासवान,बुद्दू भगत,गणेश पासवान,नितेश पासवान,बलवीर पासवान,जलेश्वर भगतआदि उपस्थित थे।
-नसीम रब्बानी, पटना /बिहार