बरेली। जिले मे कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचा रखा है। शनिवार को बरेली मे कोरोना का अब तक का रिकॉर्ड टूट चुका है। रविवार को नवाबगंज विधायक केसर सिंह गंगवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बही दूसरी ओर बिथरी चैनपुर विधायक पप्पू भरतौल की पत्नी और उनके बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बिथरी चैनपुर विधायक पप्पू भरतौल ने लोगों से अपील की है कि उनके और उनके परिवार के संपर्क में जो भी लोग आए हों कृपया वह भी अपनी जांच करवा ले। पप्पू भरतौल ने इंटरनेट मीडिया पर संदेश दिया है कि उनके परिजन काेविड पॉजिटिव है, लेकिन उनकी और उनके बेटे विक्की भरतौल की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमण की रफ्तार के बीच पंचायत चुनाव में विधायक और पदाधिकारी जनसंपर्क में है। तकरीबन सभी जनप्रतिनिधियों की कोविड जांच करवाई जा रही है। दूसरी ओर नवाबगंज विधायक केसर सिंह गंगवार ने बताया कि शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने कोरोना जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पिछले दिनों उनके संपर्क में आए सभी लोग अपनी जांच करवा ले। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के कारण अब मैं चुनाव प्रचार में आप सभी के बीच उपस्थित नहीं हो पाउंगा। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए जुटने की अपील की।।
बरेली से कपिल यादव