बरेली। बिथरी चैनपुर में गन्ने का खेत जोतने के विवाद में दबंगों ने दिनदहाड़े वीरपाल के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत एक को गिरफ्तार कर असलहा बरामद कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को दोनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया जबकि फरार दो आरोपियों की तलाश के लिए उनके परिजनों से थाने में पूछताछ चल रही है। गौरवतल है कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर के रहने वाली साधु गिरी ने अपनी भतीजे सुरेंद्र का खेत बटाई पर लिया था। जिसमें साधु गिरी ने गन्ने की फसल की थी लेकिन सुरेंद्र ने दबंगई के बल पर जबरन चाचा साधु गिरी का गन्ना जोत दिया। जिसका साधु गिरी की पत्नी माया ने विरोध किया तो आरोपी सुरेंद्र ने उसके साथ मारपीट की। जिसमें उसका सिर व हाथ तोड़ दिया था। जिसको माया के भाई वीरपाल ने विरोध किया था। जिसको लेकर दोनों में रंजिश चल रही थी। शनिवार की सुबह वीरपाल दुकान पर कुछ सामान लेने गया था इसी बीच सुरेंद्र, मोनू, सुशील और प्रेमपाल समेत अन्य ने उसे घेरकर वीरपाल के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। सिर में गोली लगने से वीरपाल की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में बिथरी पुलिस ने घेराबंदी कर सुरेंद्र और मोनू, प्रेमपाल और सुनील को गिरफ्तार कर असलाह बरामद कर लिया। पुलिस ने सोमवार को चारो को गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेज दिया।।
– बरेली से कपिल यादव