बिजली विभाग में कैश काउंटर पर तैनात कर्मचारियों को 7 महीने से नहीं मिला है वेतन

*कंप्यूटर ऑपरेटर ने कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी

गोरखपुर- नगरी विद्युत वितरण खंड द्वितीय बक्सीपुर में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर्स द्वारा आज अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम से मिलकर लिखित शिकायत किया कि उन्हें पिछले 7 महीने से ठेकेदार के द्वारा वेतन नहीं मिल रहा है। वेतन न मिलने की वजह से परिवार का गुजर-बसर करना अब बहुत मुश्किल हो गया है अगर समय रहते हम सभी ऑपरेटर्स का वेतन नही मिला तो हम सभी की ज़िंदगी मुश्किल में पड़ जाएगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार पर होगी। कर्मचारियों ने शिकायत में लिखा है कि अगर उनका वेतन नहीं मिला तो वह 3 फरवरी से कार्य बहिष्कार करेंग
जब इस सम्बंध में हरि ओम इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर श्याम सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी फंड नहीं आया है जिसकी शिकायत अधीक्षण अभियंता मुख्य अभियंता से की गई है पैसा जब आएगा तब कर्मचारियों को पैसा दे दिया जाएगा। इस संबंध में मुख्य अभियंता देवेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बनारस से पैसा रिलीज हो गया है । एक हफ्ते के अंदर कर्मचारियों को पैसा मिल जाएगा। अब सवाल ये उठता है कि आखिर सात महीने से इन कर्मचारियों को वेतन क्यो नही दिया गया जब बात मीडिया में आना शुरू हुई तो अब अधिकारी सफाई दे रहे है कि एक हफ्ते में वेतन आ जायेगा कही न कही अधिकारियों की हीलाहवाली से आज इन कर्मचारियों को 7 महीने से वेतन नही मिला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।