बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव के सोरहा के दो घरों मे देर रात बिजली गिरने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। बिजली गिरने से घर मे रखा सारा इलेक्ट्रिक सामान जलकर राख हो गया। इसके साथ ही घर की ममटी से लेकर दूसरी मंजिल और ग्राउंड फ्लोर तक का फर्श चटक गया। घर में रह रहे लोग बाल बाल बच गए। घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। सोरहा गांव की रहने वाली नूरबानो पत्नी स्व. मो अहमद ने बताया कि सोमवार की देर रात मे वह परिवार के साथ कमरे मे सो रही थी। देर रात करीब साढ़े बारह बजे उसने और पड़ोस में रहने वाली नाजिस पत्नी अब्दुल समद के घर पर अचानक बिजली गिर गई। बिजली गिरने से उनके घर की पूरी बिजली की फिटिंग जल गई। बिजली मीटर जलकर राख हो गया। ममटी का लिंटर और दिवार टूट गई। दूसरी मंजिल से लेकर नीचे ग्राउंड फ्लोर तक फर्श चटक गया। घर मे पंखे समेत अन्य इलेक्ट्रिक सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। जबकि नाजिस के मकान की दिवारों मे बड़ी दरारे आई है। घटना के बाद से ही गांव मे सनसनी फैल गई। घटना मे किसी को भी जान का खतरा हुआ।।
बरेली से कपिल यादव