गोला खीरी- थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में विद्युत पोल के शार्ट सर्किट से वेद प्रकाश पुत्र श्री राम के घर आग लग गई आग लगने रुचि देवी पत्नी रोहित उम्र 26 वर्ष, अहम तिवारी पुत्र रोहित उम्र 3 वर्ष, आस्था तिवारी पुत्री रोहित उम्र 4 माह भीषण आग में झुलस गए प्रार्थी के घर में रखें 1 कुंटल लाही मसूरी कुंटल 25 कुंटल गेहूं दो बैल एक बछड़ा एक गाय अपने पुत्र के मुंडन संस्कार हेतु रखे ₹30000 व अन्य सामान कपडे कीमती जेवर आदि जलकर राख हो गए जिसकी सूचना पाकर मौके पर गोला तहसील अध्यक्ष महेश चंद्र वर्मा एडवोकेट, मीडिया प्रभारी विकास शुक्ला राजेश गौतम ठाकुर रामचंद्र सिंह पुष्पेंद्र वर्मा के साथ पहुंच कर पीड़ित परिवार की सहायता हेतु गोला तहसीलदार को फोन कर शासन द्वारा आर्थिक मदद दिलाए जाने को कहा तहसीलदार ने हर संभव मदद दिलाए जाने आश्वासन दिया।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…