सम्भल- केरल में आई बाढ़ से हुए जान माल की हानि पर शौक व्यक्त करते हुए ह्यूमन चेरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओ ने शौक सभा कर श्रद्धाजली दी
सरायतरीन पुलिस चौकी चौराहे पर ट्रस्ट के लोगो ने खिराजे अकीदत पेश करते हुए ह्यूमन चैरिटेबल प्रदेश अध्यक्ष नाजिश नासिर ने कहा कि केरल में बाढ़ से भयंकर तबाही हुई है जिससे हजारों लोग बेघर तथा सैकड़ो लोग मोत के आगोश में समा चुके है हम जिंदगी तो नही वापस दे सकते बाढ़ के बाद महामारी फेलने का भय बना रहता ऐसे में हमारी आर्थिक मदद से अगर बीमारो को इलाज बेघरो को घर बेसहारा को सहारा मिल जाये तो इससे बड़ा कोई सवाब नही हो सकता जियाउल कमर खा ने कहा कि युवा वर्ग बिना किसी भेदभाव के राजनीति न करते हुए बाढ़ पीड़ितों की ज़्यादा से ज़्यादा मदद करे।
शौक सभा मे अबूगर हनीफ शाह, आलम, शुऐब राईन, मुर्सलीन, मो अबरार, प्रवीण कुमार, मुकेश कुमार, रिजवान खा, हनीफ खा, मो इमरान, जीशान खा, शारिक जिलानी, मो अफजाल, कासिम खा, अकरम सैफी, मु शफी, रईस उद्दीन, नदीम खा, आदि लोग उपस्थित रहे
*सम्भल अंतिम विकल्प से सम्भल की खबर*