बाड़मेर विधायक की अनुशंसा पर 5 करोड़ 30 लाख के कार्य हुए स्वीकृत

बाड़मेर / राजस्थान – विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर के खनन प्रभावित ग्राम पंचायतों में शिक्षा,सड़क पेयजल एवम चिकित्सा के क्षेत्र में 5 करोड़ 30 लाख के कार्य स्वीकृत किये गये है। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि क्षेत्र में आमजन की लगातार आ रही समस्याओं एवम स्थानीय पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों की मांग को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र में खनन प्रभावित ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को स्वीकृत किया है।

विधायक जैन ने बताया कि पाइपलाइन हरसाणी फांटा से कोनोनी, जोनोनी कुमावतों की ढाणी होते हुए दामाणियो बेनिवालों की ढाणी 12 लाख तक, भाडखा हेडवर्कर्स से आसुओनी मेघवालों एवम भानाणी कुमावतों की ढाणी होते हुए राईको की ढाणी बोथिया तक – 25 लाख, सांगरु कुआँ से राणोणी रावणा राजपूतों की ढाणी तक 9 लाख,एप्रोच डामर सड़क निर्माण कार्य डायवर्ट एनएच 68 से राप्रावि रमजान की ढाणी स्कूल होते हुए राजकीय मॉडल स्कूल चूली 1 किमी 25 लाख,आबादी बस्ती बोथिया में डामरीकरण सड़क निर्माण का कार्य 1 किमी 25 लाख,संपर्क सड़क चांदानियो की ढाणी सड़क से मंगला टर्मिनल सड़क तक डामर सड़क का निर्माण कार्य 1.5किमी 35 लाख, एप्रोच डामर सड़क निर्माण भादरेश से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भादरेश 1 किमी 25 लाख, एप्रोच डामर सड़क निर्माण कार्य जटियो कुम्हारों की बस्ती से विशनासर तक 2 किंमी 50 लाख, संपर्क डामर सड़क निर्माण कार्य सेजुओं की ढाणी से सुरा सरहद तक 2.50 किमी 60 लाख, एप्रोच डामर सड़क निर्माण कार्य विशाला आगौर ग्राम पंचायत मुख्यालय से राउप्रावि मेघवालों का हैंडपम्प 2.50 किमी 60 लाख, विशाला सोनड़ी बायपास सड़क निर्माण कार्य (विशाला आबादी क्षेत्र से बाहर) 850 मी 20 लाख,गेंहू से सोमोनियों भीलों की ढाणी सड़क के डामरीकरण का कार्य 2.5 किमी 30 लाख, एप्रोच सड़क निर्माण कार्य लुणु कला सड़क से जसवन्तसिंहपुरा 55 लाख,सीसी सड़क मय नाली निर्माण कार्य विशाला स्टेशन से सुथारों का पाड़ा ,जैनों का पाड़ा ,दर्जियों का पाड़ा तक 15 लाख,दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य राउमावि रोहिली-15 लाख, अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य राउप्रावि जुनेजा मेहरों की बस्ती भाडखा -8.10लाख,अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य राउप्रावि हरियाली – 8.10 लाख, दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवम टाँका निर्माण कार्य रामावि रूगोनियो की ढाणी भाडखा 18.84 लाख रुपए का निर्माण किया जाएगा। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने विकास कार्यों के लिए जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।