राजस्थान-सादड़ी| परीक्षा में सफलता के लिए स्वाध्याय व नियमित अभ्यास जरूरी है, इस विद्यालय के ज्येष्ठ श्रेष्ट शिक्षको के वरद हस्त की शीतल छांव में आपने विद्या वारिधि का विदोहन कर जिन ज्ञान मुक्ताओ को अर्जित किया है उससे आप नगर का नाम गौरवान्वित करोगी। उक्त उदगार समाज सेवी व भामाशाह बाबूलाल रांका ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित परीक्षा शुभकामना विदाई समारोह में व्यक्त किए।
सरस्वती पूजन से प्रारम्भ हुए इस समारोह में सर्व प्रथम प्रधानाचार्य विजयसिंह माली के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया। बाबू लाल रांका, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट संजय बोहरा, सेवा निवृत्त वन अधिकारी ताराचंद हिंगड़ ने प्रधानाचार्य विजयसिंह माली के साथ कक्षा बारहवीं की बालिकाओं को कुंकुम तिलक कर माल्यार्पण कर श्रीफल व उपहार भेंट कर बाहुमान किया व परीक्षा शुभकामना देकर विदाई दी। कविता कंवर सुशीला सोनी मनीषा ओझा मधु गोस्वामी साक्षी आढा ने विदाई समारोह की व्यवस्था संभाली। विदाई लेने वाली वदेने वाली बालिकाओं ने अपने अनुभव सुनाए। इस अवसर पर कविता कंवर वसुशीला सोनी के निर्देशन में बालिकाओं ने एक से बढकर एक सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विदाई गीत कविता सुनाकर भाव विभोर कर दिया। व्याख्याता महावीर प्रसाद ने राजस्थानी भाषा में विदाई गीत सुनाकर भाव विभोर कर दिया। बारहवीं कक्षा के कक्षा ध्यापक प्रकाश परमार के नेतृत्व में विदाई लेने वाली बालिकाओं ने विद्यालय व गुरूजनो को उपहार भेंट किए व अक्षय पेटिका में दान किया। प्रधानाचार्य विजयसिंह माली, प्रकाश परमार,कविता कंवर ने परीक्षा में सफलता के नुस्खे बताए वपरीक्षा उपयोगी मार्ग दर्शन दिया। बालिकाओं ने अतिथियों वगुरुजनो से आशीर्वाद लिया।कक्षा ग्यारहवीं की बालिकाओं ने विदाई लेने वाली बालिकाओं को जलपान करवाया व परीक्षा में सफलता की शुभकामनाएं दी। पूर्व पार्षद हीरा राम जाट द्वारा विद्यालय की समस्त बालिकाओं को मिष्ठान वितरित किया। इस अवसर पर शकुंतला जैन सरस्वती पालीवाल रमेश सिंह राजपुरोहित मोहनलाल वीरम राम चौधरी रमेश कुमार वछेटा हरीश कुमार ललित बोस पुरुषों तम प्रेम सुख बीएड प्रशिक्षु यशोदा व हेमलता समेत समस्त स्टाफ व अभिभावक उपस्थित थे। मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया।
विदाई समारोह के बाद बालिकाओं ने अपने प्रवेश पत्र लेकर विद्यालय की पवित्र मिट्टी को नमन कर प्रस्थान किया।
पत्रकार दिनेश लूणिया