राजस्थान-सादड़ी| बालिकाएं साक्षात लक्ष्मी, सरस्वती व दुर्गा स्वरुपा है, बालिकाओं के पढ़ने लिखने से देश विकास की राह पर आगे बढ़ेगा अतः हम बालिकाओं को बचाने व पढ़ाने का संकल्प ले। उक्त उदगार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आज आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह में व्यक्त किए।
माली ने कहा कि बालिका घर परिवार की धुरी है,एक बालिका पढ़ती है तो दो कुलो को संस्कारित कर आगे बढ़ाती है। समारोह में स्नेहलता गोस्वामी महावीर प्रसाद प्रकाश परमार मधु गोस्वामी ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मातृ संवाद कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें मातृ अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त किए। बालिकाओं ने कविता कंवर वसरस्वती पालीवाल के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संकल्पना पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम देकर सबको भाव विभोर कर दिया। बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका को सबने सराहा। इस अवसर पर मनीषा ओझा, शकुंतला जैन, सुशीला सोनी के निर्देशन में भाषण निबंध चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया। मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया। इस अवसर पर बालिकाओं व अभिभावकों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर रमेश सिंह राजपुरोहित मोहनलाल हरीश कुमार पुरोषतम प्रेम सुख समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
पत्रकार दिनेश लूणिया