बरेली। बार एसोसिएशन में शुक्रवार को हर्षोल्लास की लहर देखने को मिली। पेशे से एडवोकेट अंगन सिंह उर्फ अंगद तहसील बहेड़ी के ग्राम शाहपुर डांडी के ग्राम प्रधान भी है। उन्हें उत्तर प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन का जिलाध्यक्ष बरेली मनोनीत किये जाने पर बार के अधिवक्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और बधाई दी। वही जिलाध्यक्ष अंगन सिंह ’अंगद’ ने कहा कि इससे पहले भी ग्राम प्रधान रहा हूं और अब पुनः ग्राम प्रधान निर्वाचित हुआ। अब तक अधिवक्ताओं के साथ मिल सकारात्मक कार्य करता रहा और समस्त वह कार्य किए जिससे अधिवक्ता समाज की छवि हमेशा बनी रहे। वहीं बार एसोसिएशन के सचिव बी.पी. ध्यानी ने भी फूल मालाओं के साथ जिलाध्यक्ष का स्वागत किया और बधाई देते हुए कहा कि बार एसोसिएशन हमेशा आपके साथ है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के एडवोकेट यशेंद्र सिंह व गुर्जर महासभा के अध्यक्ष धारा सिंह एडवोकेट, भाजपा विधि एवं न्याय के क्षेत्रीय सह संयोजक आलोक प्रधान एडवोकेट ने भी फूल मालायें पहनाकर जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। इस मौके पर एड. अनूप सक्सेना, काजी जुबैर, नन्दन सिंह, अंतरिक्ष सक्सेना, संजय अग्रवाल, रजत मोहन, दीपक पांडे, शैलेंद्र अग्रवाल, सचिन सिंह, पुरुषोत्तम पटेल, जयप्रकाश, बद्री प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र तोमर, नीरेंद्र कुमार गंगवार, गौरव राठौर, राजा बाबू पटेल, विमल पटेल, कृष्णा पटेल, धर्मवीर गुप्ता, नाहर खां, संतोष श्रीवास्तव, वासु जौहरी आदि ने स्वागत किया।।
बरेली से कपिल यादव