बारिश हुई तो खुल जाएगी नगर पालिका की पोल: कुंवर राजू

भदोही – समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू डायर ने कहा कि भदोही को जनपद 25 वर्ष पूर्व प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने बनाया था।प्रदेश में जब- जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो भदोही के ऊपर विशेष ध्यान दिया गया। लेकिन उसके बाद बनने वाली सरकारो ने जनपद पर ध्यान नही दिया यही नतीजा रहा कि जनपद मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास का नारा दे कर केंद्र से लेकर प्रदेश तक मे सरकार बना डाली वहीं उसके नेता विकास कार्यों के प्रति सरकार के गंभीर होने की बात कह रहे है। लेकिन जनपद में कोई भी विकास कार्य इनकी कार्यकाल में दिखाई नही पड़ रहा। लगभग एक वर्ष पूर्व जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष महलका आरिफ सिद्दीकी ने नगर के जल निकासी के लिए एक प्रस्ताव बना कर शासन को भेजा था। तत्कालीन अखिलेश की सरकार ने उस पर मंजूरी दे दी थी। लेकिन दुर्भाग्य की विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी और नगर पालिका में भी भाजपा का कब्जा हो गया। जिस परियोजना की सरकार द्वारा मंजूरी दी गई थी उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उसके बाद से ही नगर का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध पड़ा है। सिर्फ सोशल मीडिया पर विकास का घोड़ा काफी तेजी से दौड़ रहा है जिसको लेकर नगर की जनता में काफी आक्रोश है। जनता जल निकासी जैसी अन्य तमाम सुविधाओ का आभाव से परेशान है। लेकिन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कुछ चाटुकारों से घिरे होने के कारण उस पर ध्यान नही दे रहे है। इस समय बारिश का मौसम चल रहा है अगर मूसला धार बारिश हुई तो नगर का स्टेशन रोड, घमहापुर, जल्लापुर नई बस्ती, छेडीबीर, मुल्ला तालाब, काजीपुर, बाज़ार सलावत खान, पिरखांपुर, बंधवा नईबस्ती, आदि मोहल्ले की सड़कें जलमग्न हो जाएंगी। ऐसे में लोगो का घरों से बाहर निकलना दुर्भर हो जाएगा। नगर पालिका परिषद द्वारा जल निकासी के लिए सीवर नाले की सफाई जो कि जा रही है वो मात्र औपचारिकताएं ही है। बारिश होने के बाद नगर पालिका का पोल खुलना तय है।
-पत्रकार आफ़ताब अंसारी भदोही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *