पूंछ/झांसी- बारिश के समय मे कच्चे मकान गिरने का सिलसिला जारी है भीषण बारिश में जहाँ एक ओर मूँग और उरद की फसल चौपट हो गई है तो वही ग्रामों में कच्चे मकान में रहने वाले गरीब तबके के लोगो पर कहर बन कर गिर रहा है पानी। इसी क्रम में आज बस स्टैंड के समीप भारद्वाज मार्केट के पीछे रहने बाले लाखन रैकवार पुत्र छोटे लाल का मकान वारिश में उस समय भरभरा कर गिरा जब वह उसमे सो रहा था गनीमत यह थी कि उसकी विछावन दीवाल की साइड थी और घर मे कोई था नही। जिसमे कोई हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन घर मे रखा हुआ राशन गेहू बर्तन आदि सामग्री नष्ट हो गई है। उसने जानकारी देते हुए कहा कि उसका पूरा मकान कच्चा है जो भीषण बारिश में गिरने की कगार पर है आज तक उसका नाम किसी भी आवास के लिए नामित नही किया गया पीड़ित ने शासन से सहायता की मांग की है।
– दया शंकर साहू,पूंछ, झांसी