बारह हजार रुपये के लिए कर दी थी कैंटर चालक की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। क्षेत्र के गांव सफरी के पास गन्ने के खेत में विगत 8 फरवरी को एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस को जानकारी करने पर पता चला की कि मृतक थाना सीबीगंज के मथुरापुर के मोहल्ला हसन नगर नई बस्ती निवासी सुल्तान अली था जो पेशे से कैंटर ड्राइवर था और कैंटर चला कर ही वापस लौटा था। मृतक ने शाम 7:45 बजे अपनी पत्नी को फोन कर आधे घंटे में घर आने को कहा था किंतु उसके बाद उसका फोन बंद हो गया था। घरवालों के काफी ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चला और सुबह पुलिस के फोन से उसका शव मिलने की सूचना पर घर में कोहराम मच गया था। मृतक की पत्नी ने कैंटर मालिक व उसके बहनोई पर हत्या का आरोप लगाते हुए नाम दर्ज तहरीर दी थी। पुलिस तभी से लगातार हत्या का वास्तविक कारण व वास्तविक हत्यारों को सामने लाने का प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में थाना पुलिस व एसओजी की टीम को सोमवार को सफलता हाथ लगी और पता चला की मृतक के मिलने वाले कस्बा के मोहल्ला कंचनपुरी निवासी वारिस व उसके दो साथियों दिलशाद उर्फ़ टाइगर तथा आमिर ने सुल्तान की जेब में रखे हुए 12000 रुपये के लिए उसकी हत्या कर दी। हत्यारों ने मृतक की हत्या से पहले उसके साथ शराब पी और फिर उसे गांव सफरी के जंगल में ले जाकर गन्ने के खेत में हत्याकर फेंक दिया। पुलिस को वारिस की पत्नी से मृतक के अवैध संबंधों का भी शक है, इस पहलू पर भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बारिश को गिरफ्तार कर लिया है, उसकी पत्नी को भी जांच में सहयोग के लिए बातचीत को बुलाया है। बाकी दोनों अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं। मृतक आशिक मिजाज किस्म का व्यक्ति था उसकी दो पत्नियां हैं व कई अन्य महिलाओं से भी प्रेम प्रसंग के किस्से सामने आए है।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *