बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से पशुपतिनाथ की नगरी काठमांडू के बीच विमान सेवा कल से

वाराणसी/ बाबतपुर- बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से भगवान पशुपतिनाथ की नगरी काठमांडू (नेपाल)के बीच बुद्धा एयर की उड़ान शुक्रवार से शुरु की जा रही है विमान को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 6:20 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे हालाकि विमान काठमांडू से 3.30 बजे ही आ जाएगा और उसे 4.15 बजे जाना था लेकिन मुख्यमंत्री का आगमन 06.10 बजे होगा इसलिए विमान को 02 घंट की देरी से 6.20 बजे रवाना किया जाएगा |
वाराणसी से काठमांडू के लिए विमान सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार व सोमवार को उड़ान भरेंगा नेपाल की बुद्धा एयर ने दोनों तीर्थ पर्यटन स्थलों के लिए बकायदा टूर पैकेज तैयार किया है शुरुआत में 45 सीटर आईटीआर विमान यात्रियों को वाराणसी से काठमांडू ले जाएगा तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बुद्धा एयरवेज ने 5 – 5 मिनट की लघु फिल्म बनाई है जिसके जरिए दोनों जगह के धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारियां दी जायेंगी बुद्धा एयरवेज ने काशी विश्वनाथ से पशुपतिनाथ के बीच धार्मिक सांस्कृतिक पर्यटन के लिए तीन टूर पैकेज क्रमशः ₹24100 ₹30000 व ₹30500 रखे हैं ₹24100 के पैकेज के अंतर्गत तीन रात और 4 दिन रहने और घूमने की सुविधा है 30000 के पैकेज में काठमांडू से पोखरा को जोड़ा गया है इसके अलावा 30500 के पैकेट में काठमांडू से चितवन की यात्रा भी जोड़ दी गई है बुद्धा एयरवेज के स्थानीय मुख्य सुरक्षा अधिकारी चेतन आनंद ने बताया कि 29 जून से हर सोमवार और शुक्रवार को बुद्धा एयर का विमान वाराणसी से काठमांडू जाएगा बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी कुछ दिन पहले ही नेपाल यात्रा पर गए थे वहां मोदी पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन भी किया पीएम मोदी ने जनकपुर में माता जानकी मंदिर में पूजा के बाद इंडो नेपाल बस सर्विस की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की शुक्रवार को विमान की शुरुआत के लिए गुरुवार को हवाई अड्डे पर सुबह से ही बुद्धा एयर के प्रबंधन के लोग तैयारियों में जुटे रहे
दि क्लासिक हॉलीडेज के भारत के एजेंट अम्बुज के नारायण ने बताया की हमारी शुरुआत के दोनों उड़ाने फुल है जिससे कम्पनी उत्साहित है।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।