*समिति सदस्य रम प्रभादेवी फसल क्षति का मामला बीडीसी की बैठक में उठाएंगी।
बिहार/मझौलिया- बाढ़ के पानी के साथ साथ चीनी मिल का दूषित जल तथा एथेनॉल प्लांट का केमिकल युक्त जल से नष्ट हो रहे धान और गन्ने की फसल को लेकर समिति सदस्य पति नारायण यादव और वार्ड सदस्य कृष्णा महतो के नेतृत्व में श्यामपुर बैठनिया के किसानों ने आक्रोश प्रदर्शन किया। समाजसेवी नारायण यादव और वार्ड सदस्य कृष्णा महतो ने बताया कि बाढ़ का पानी तो फसलों को बर्बाद किया ही है लेकिन चीनी मिल का दूषित जल तथा एथेनॉल प्लांट का केमिकल युक्त बदबूदार पानी ने भी आग में घी का काम किया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के साथ-साथ बाढ़ और अब चीनी मिल का दूषित जल और एथेनॉल प्लांट का का केमिकल युक्त पानी किसानों को बर्बाद करके रख दिया है। पंचायत राज बैठनिया भानाचक की समिति सदस्य रमप्रभा देवी ने किसानों के नष्ट हुए फसल का मामला बीडीसी की बैठक में उठाने का निश्चय किया है। साथ ही आवेदन के माध्यम से किसानों की समस्या को गन्ना विभाग बेतिया, जिला समाहर्ता बेतिया पश्चिम चंपारण, प्रखंड विकास पदाधिकारी मझौलिया, अंचलाधिकारी मझौलिया ,प्रखंड प्रमुख मझौलिया तथा थानाध्यक्ष मझौलिया को भी लिखित रूप से किसानों की समस्या को देने का निर्णय किया है ।
इधर इस संदर्भ में चीनी मिल के प्रबंधक और एथेनॉल प्लांट के प्रबंधक का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट