बाढ़ के कहर से कट रही सड़कें बन रहीं ग्रामीणों के लिए मुसीबत

सीतापुर /रेउसा -गांजरीय इलाके में बाढ़ का कहर-सड़को, रास्तो,पुलियों पर।बता दे कि विगत दिनों अचानक आया बाढ़ के पानी ने तटीय इलाकों,के गांव गलियों की सड़को पर खूब अपना कहर बरपाया।उसी बाढ़ में सीतापुर-बहराइच हाबे रोड से सम्पर्क मार्ग जैतहिया/ठेकेदार पुरवा मोड़ पर बाढ़ के पानी से सड़क कट जाने से,पचीसा,चौकी पुरवा, परमेश्वर पुरवा, दरजिन रेती,आदि गांवों की करीब 5 हजार आवादी का सम्पर्क कट गया।जिससे लोगो को भारी दिक्कतों का सामना कर दूसरे के खेतों में भरे पानी से होकर निकलना पड़ रहा।सूचना पर बाढ़ का निरन्तर प्रभावित इलाकों का दौरा कर नजर गडाये हुये तहसीलदार बिसवा ग्रीस कुमार झा,अपनी दलबल टीम नायब त0बालेन्द्र भूषण आदि लोगो के साथ निरीक्षण मौके पर जाकर किया।इतना ही नही बैकल्पिक व्यवस्था उस जगह पर नाविक सहित नाव की व्यवस्था भी कराई।जिससे कि लोगो को निकलने में दिक्कते न हो।तथा बाढ़ का पानी खत्म होते ही सड़क दुरुस्त कराने का पीड़ित लोगों को अस्वासन दिया।साथ साथ जैतहिया प्राथमिक स्कूल के पास कटी रोड को भी बाढ़ से पहले दुरुस्त करने का आदेश विभागीय अधिकारियों को दिया।
-रामकिशोर अवस्थी, सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *