आजमगढ़- बरसात समाप्त होने के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। साथ ही साथ तेजी से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। यदि समय रहते उपचार नहीं किया गया तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो जाएंगे।
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने संज्ञान में लिया। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग, आइएमए, नर्सिंग कालेज के साथ बैठक हुई। उन्होंने संबंधित को जिम्मेदारी दी कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अंतर्गत प्रत्येक गांवों में कैंप लगाकर लोगों की जांच करें कि कहीं कोई व्यक्ति संक्रमित बीमारियों की चपेट में तो नहीं है। यदि है तो उसका समुचित इलाज करते हुए दवा उपलब्ध कराएं। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि 14 अक्टूबर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रत्येक गांवों में कैंप लगाना प्रारंभ करें। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, सीएमओ डा. एके मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग, आइएमए एवं नर्सिंग कालेज के संबंधित अधिकारी थे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़