राजस्थान/ बाड़मेर- बाड़मेर जिला मुख्यालय पर तूफानी बारिश के बाद जलभराव वाले स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए सभी टीमों के साथ विशेष रूप से साफ़ सफाई अभियान चलाकर शहर में सफाई करवाई जा रही हे,वही नगर परिषद आयुक्त ने शहर में चल रहे छोटे बड़े नालों नालियों और सड़कों की साफ़ सफाई का आकस्मिक निरीक्षण किया। वही स्टेशन रोड़, रेल्वे स्टेशन के आगे, विवेकानंद सर्किल, सिणधरी चौराहे पर नालों नालियों का ,चामुण्डा चौराहे, नवले की चक्की, हिगलाज नगर, भौलिये री कृपा मार्ग, इन्द्रा कालोनी, कलेक्टर आवास और कलेक्ट्रेट परिसर में जलभराव नहीं होने के कारण सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने नगर परिषद कर्मचारियों को पहली बार तारीफ की वो भी आजादी के बाद पहली बार अन्यथा हर बार नगर परिषद के भाग्य में गालियाँ की बौछारें ही मिला करतीं थीं।
नगर परिषद आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला कलेक्टर निशान्त जैन और अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत के द्वारा बारिश के दौरान शहर में जलभराव नहीं होने के दिशा निर्देशों पर पूरे शहर में नालों नालियों और सड़कों पर साफ़ सफाई कर रहे थे और कोई भी शिकायत मिलने पर तत्काल सफाई टीम भेजकर दुरस्त कर रहे हैं वैसे गैहू रोड़, राय कोलॉनी रोड, जिला कलक्टर बंगले से होते हुए डाक बंगले, सर्किट हाउस तक मुख्य नाले की पिछले दिनों शिकायत मिलते ही वहाँ पर सफाई कर्मचारियों द्वारा नालों की सफाई की जा रही हे , आयुक्त द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नालों की सफाई के लिए नियुक्त जमादारों को सफाई व्यवस्था पर निर्देश देते हुए कहा कि सफाईकर्मियों द्वारा साफ़ सफाई व्यवस्था में कोई कोताही न बरते,प्रति दिन नालों में बहाव चेक करे, नालों में बारिश के पानी का रुकावट दिखे तो तत्काल ही सफाई टीम लगाकर सफाई करवा दी जाए। बारिश के मौसम में आमजन के लिए जलभराव की समस्या से आने जाने में कोई दिक्कत ना होनी चाहिए।
आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने बताया की तूफानी बारिश में कई जगह नालों की समस्या रही थी उनको बारिश रूकने के बाद सफाई करवा दी गई हे। और बारिश से पहले नालों की सफाई करवाई गईं थीं,सफाई से बारिश का पानी कहीं पर भी नही रुकेगा जिससे जलभराव की स्थिति नहीं होकर आमजन को कोई परेशानी नही होगी। सफाई के लिए स्वच्छता निरीक्षक सहित सभी जमादारों और कर्मचारियों को शहर में जलभराव नहीं होने पर सभी कर्मचारियों की हौसला अफ़ज़ाई की और भविष्य में बेहतरीन स्वच्छता अभियान चलाकर और अच्छी नगर परिषद क्षेत्र बनाने के निर्देश दिए।
– राजस्थान से राजूचारण