निघासन खीरी:-आदमखोर बाघ की दहशत से जहां एक तरफ लोग सहमे हुए है तो वही वन विभाग आदमखोर बाघ को पकड़ने के बजाए चुप्पी साधे हुए है।ज्ञात हो कि कल चखरा गाँव के एक लड़के को बाघ ने घायल कर दिया था तो वही आज सुबह फिर बाघ ने दुबहा के पास कौडिया जंगल में एक भैंस को अपना शिकार बनाया।मिली जानकारी के अनुसार भैंस ओमप्रकाश पुत्र विन्द्रा प्रसाद की है।बाघ की चहलकदमी से किसान अपने खेतों में जाने से रहे कतरा।
अगर वन विभाग ने इस बात को गंभीरता से नही लिया तो ऐसे ही आदमखोर बाघ अपना आतंक मचाता रहेगा।सीधे तौर पे वन विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही।
-अनुराग पटेल, लखीमपुर