शीशगढ़, बरेली। रिश्तेदारी से लौट रहे दंपत्ति की बाइक मे थाना शीशगढ़ गेट पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से पति गंभीर रूप से घायल और पत्नी को चोटे आई है। आपको बता दें कि थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव सैजना निवासी मोहम्मद याकूब पत्नी के साथ बाइक से रिश्तेदारी से अपने गांव लौट रहे थे। तभी थाना शीशगढ़ गेट के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक मे सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार के पैर ट्रक से कुचल गए। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसकी पत्नी दूसरी ओर गिरने से मामूली रूप से घायल हुई है। पुलिस ने तुरंत घायल को पत्नी के साथ एम्बुलेंस से शीशगढ़ सीएचसी भेजा। सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल बरेली भेज दिया। उधर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजकर ट्रक चालक मशरूफ निवासी ग्राम शंकरा थाना भोट जनपद रामपुर को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया।।
बरेली से कपिल यादव