बाइक व पिकअप की टक्कर में दो की दर्दनाक मौत:पिकअप चालक फरार

बिहार/मझौलिया- सोमवार को राजघाट बखरिया के समीप गय लदी पिक अप व बाइक की हुई आमने सामने की टक्कर में बाइक चालक कि मौत घटना स्थल पर तथा बाइक पर सवार 14 वर्सिये बालक की मौत अस्पताल में होने की खबर हैं वही ठोकर मार पिक अप चालक भागने में सफल रहा सूचना पा कर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार स अ नी के पी यादव एस एन सिंह दल बल के साथ घटना स्थल मेंपर पहुच शव को कब्जे में ले लिया मृतक पहचान बखरिया सरपंच साहेव के टोला निवासी मंजूर मिया के पुत्र लड्डू मिया 20 वर्ष तथा आली मिया के पुत्र आफताब आलम 14 वर्ष के रूप मे की गई है इस दुर्घटना में लड्डू मिया का शव पूरी तरह छत बिचहित हो गया था मृतक का पेट पूरी तरह फट गया था तथा दांत आदि अलग भिखर गया था थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप B R 05GA, 9688 जिसपर एक गय लदी थी जो घिवा धार जा रही थी पिकअप पर गाय मालिक अनवर मिया भी बैठा हुआ था जिसे पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है इस भीषण टक्कर में बाइक B R 22
A E 7484 पूरी तरह छति ग्रस्त हो गई है घटना आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी वही मृतक के परिजनों के रोने से सबकी आँखे नम हो जा रही थी।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *