बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाइवे के बायपास उनासी चौराहे के पास बाइक सवार दो लोगो को अज्ञात कार टक्कर मारकर फरार हो गयी। हादसे में रोड पर गिरकर सिर में चोट लगने से बाइक सवार दोनो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। जहां एक कि हालात गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिला रामपुर के गांव कैमरी निवासी विनीत और अपने दोस्त विक्की के साथ किसी काम से बाइक से बरेली गए थे। बापस लौटते समय शाम नेशनल हाइवे के फतेहगंज बाइपास पर मौजूद उनासी चौराहे के पास एक कार ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी। जिससे उनकी बाइक हाइवे पर गिर गयी। हादसे मे दोनो के सिर मे चोट लगने से वह घायल हो गए। राहगीरो की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस दोनो घायलो को बरेली अस्पताल ले गयी। जहां बाइक चला रहे विक्की की हालत नाजुक बताई जा रही है। कार चालक टक्कर मारकर कार लेकर फरार हो गया।।
बरेली से कपिल यादव