बांके बिहारी मंदिर परिसर में दो दिवसीय अनंत श्री अम्बा लक्ष्य आहुति महायज्ञ का हुआ आयोजन

बरेली- आज श्रीं बांके बिहारी मंदिर परिसर में प्रज्जवलित यज्ञशाला में प्रथम दिन श्री श्री 1008 लाल बाबा बैजनाथ धाम वाले की स्मृति में दो दिवसीय अनंत श्री अम्बा लक्ष्य आहुति महायज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें यज्ञ: प्रातः 9:30 बजे 12:30 बजे तक हुआ जिसे प्रयाग से पधारे पीठाधीश्वर स्वामी माधवानन्द जी महाराज (दसनामी जूना अखाड़ा, दिव्यशक्ति पीठ, प्रयागराज) जी ने संपन्न कराया। शाम को चातुष श्लोकिए भागवत कथा का श्रवण हरिद्वार से पधारे पंडित श्रीं बृज किशोर शर्मा के श्रीमुख से हुआ यज्ञ की महत्वा बताते हुए पंडित जी ने कहा कि यज्ञ करने से मनुष्य के समस्त पापों का अंत यज्ञ से निकलने वाली अग्नि के ताप द्वारा यज्ञ में शामिल होने मात्र से ही हो जाता है। आज की शिक्षा में संस्कार नहीं हैं पहले के गुरुकुल में गुरु द्वारा यज्ञ व वेदों का ज्ञान प्रदान किया जाता था। इस भागवत को ब्रह्मा जी द्वारा नारायण जी को सुनायी गयी थी इसका वर्णन नारदजी द्वारा भी किया गया इसकी महिमा ये है कि सुनने वाले और सुनाने वाले दोनों को सद्गति देती है।
यज्ञ व कथा में अजय राज शर्मा, संजीव पांडेय, मुकेश तिवारी, गोपाल शर्मा, रतन शर्मा, मनोज शर्मा, शैल उपाध्याय, पार्षद विकास शर्मा, पार्षद शशि शर्मा, लोकेश शर्मा, जीतू देवनानी, हरमीत सिंह, अंकित पाठक, कौशिक टण्डन, अंजू शर्मा, अनीता शर्मा, अंजना शर्मा, अनीता पांडेय, नीतू तिवारी, ममता शर्मा, नेहा भारती आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।