सीतापुर- बहुजन समाज पार्टी का विधानसभा लहरपुर में नवाब अली डिग्री में एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य ,जोनल कोआर्डिनेटर भीमराव अम्बेडकर, दूसरे मुख्य अतिथि पूर्व एम एल सी जोनल कोआर्डिनेटर नॉशाद अली ने अपने विचार रखे।
आज के इस कार्यक्रम में जोनल कोआर्डिनेटर अखिलेश अम्बेडकर मंडल प्रभारी भाईचारा मो उबैद,मण्डल प्रभारी उमेश गौतम,,ज़ोनल इंचार्ज नेकपाल भारती,यूवा ज़ोन इंचार्ज नवल किशोर, पूर्व प्रत्याशी सेवता नसीम इंजीनियर,ज़ोन इंचार्ज राममूर्ती मधुकर,ज़ोन इंचार्ज विनोद राजवंशी,ज़ोन इंचार्ज राजेश कनोजिया, ज़ोन इंचार्ज सोबरन लाल गौतम,ज़िला अध्यक्ष विकास राजवंशी,ज़िला उपाध्यक्ष बक़रीदी खा,पूर्व जिला प्रभारी ज़ाहिद अन्सारी, लहरपुर प्रभारी मो ज़ुबैर,सीतापुर विधान सभा प्रभारी अनिल भारती,विधान सभा अध्यक्ष लहरपुर मुनेश्वर दयाल,पूर्व सचिव इरफान राईनी, शाहआलम खान,बसपा नगर अध्यक्ष ताहिर अन्सारी विनोद गौतम हरगांव,आदि ज़िले के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और हज़ारों की संख्या में सेक्टर व बूथ,व आम कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया अंत मे लहरपुर के प्रभारी मो ज़ुबैर ने आये हुए सभी मुख्य अतिथियो का सम्मान किया व जिला व वी सभा ,सेक्टर बूथ के आये हुए सभी महिला ,व पुरूष पदाधिकारियो व समर्थकों का धन्यवाद दिया ओर कार्यक्रम का समापन विधान सभा अध्यक्ष मुनेश्वर दयाल ने किया। – सीतापुर से सुशील पांडेय की रिपोर्ट