बल्ली मे बुखार से हुई ग्रामीण की मौत, गांव मे दहशत का माहौल

शीशगढ़, बरेली। कोरोना का कहर अब ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैलता जा रहा है शीशगढ़ व आस पास के गांवों मे बुखार से एक के बाद एक मौत होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बुखार से एक सप्ताह मे लगभग दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है । जिससे ग्रामीणों में दहशत है। आपको बता दें कि शुक्रवार को मीरगंज क्षेत्र के गांव बल्ली में बाबूराम 35 वर्ष पुत्र खेमकरन की बुखार से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उन्हें पिछले 15 दिन से बुखार आ रहा था जो गांव मे ही झोलाछाप डॉक्टरों की दवा खा रहे थे। इसी के चलते गुरुबार से उन्हें कुछ सांस लेने में तकलीफ हुई थी। जिस दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। मृतक बाबूराम के चार बच्चों सहित पत्नी व परिवार है। परिवार मे जीविका चलाने का वह ही एक सहारा थे। उधर शीशगढ़ कस्बे मे बुखार से ही गुरुबार को एक ही दिन मे हुई चार मौत से कस्बे वासी थर्रा उठे है। जिससे दहशत का माहौल बन गया है। सरकारी सुविधा नही मिलने से लोग झोलाछाप डॉक्टरों का सहारा ले रहे है और झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा ग्रामीणों से खासी रकम बसूली की जा रही है। लगातार हो रही मौतों से ग्रामीणों में दहशत बढ़ती जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।