बलिया के शिक्षक की सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन में हार्टअटैक से मौत

बरेली। सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन में जिला गाजियाबाद के ब्लॉक भोजपुर के प्राथमिक पाठशाला जहांगीरपुर में तैनात शिक्षक मोहम्मद कमाल (58) की हार्टअटैक से मौत हो गई। बरेली जंक्शन पर ट्रेन से मोहम्मद कमाल का शव उतारा गया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है। शनिवार की रात करीब तीन बजे रेल कंट्रोल से मैसेज जारी हुआ। ट्रेन नंबर (04650) सरयू यमुना एक्सप्रेस में मुरादाबाद से ट्रेन में बैठे यात्री शकील अहमद (58) पुत्र मोहम्मद जहीर निवासी मिशन रोड नियर चर्च थाना रसना जिला बलिया की हार्टअटैक से मृत्यु हो गई है। जो प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुर ब्लॉक भोजपुर जिला गाजियाबाद में नियुक्त थे। वह मुरादाबाद से बलिया के लिए ट्रेन में बैठे थे। ट्रेन जब बरेली जंक्शन पर पहुंची तो शिक्षक के शव को एसआई मुकेश कुमार ने उतरवाया। बलिया के ही रहने वाले मृतक कमाल के साथी टीचर शकील ने ही जीआरपी को पूरी जानकारी दी। मोहम्मद कमाल डायबटीज के रोगी थे। अचानक कोच में तबियत खराब हो गई। हार्टअटैक पड़ने से मौत होना बताया जा रहा है। एसआई मुकेश कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। जीआरपी इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह राणा का कहना है कि संभवता टीचर की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *