चित्रगुप्त धाम के स्थापना दिवस पर पूजा अर्चना कर अतिथियों का किया सम्मान

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भगवान चित्रगुप्त के मंदिर परिसर मे रविवार को मंदिर स्थापना की दूसरी वर्षगांठ मनाई गई। मंदिर पर सुबह भगवान चित्रगुप्त की पूजा करने के बाद कायस्थ समाज के लोगों ने आस्था, श्रद्धा और भक्तिभाव से महाराज चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना कर विश्वशांति की कामना के लिए हवन किया। पूजा-अर्चना व आरती पश्चात लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के टोल प्लाजा के पास स्थित चित्रगुप्त धाम में दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन कराया गया। इस मौके पर शहर के विधायक अरुण कुमार ने कहा कि समाज के सहयोग से कायस्थ समाज के सदस्यो ने मंदिर की स्थापना कराकर बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज को एकत्रित रहना चाहिए। ट्रस्ट के संस्थापक सचिव डॉ शिव कुमार सक्सेना ने नए जुड़े सदस्यों शिवकुमार बरतरिया, मेजर सुशील सक्सेना सहित आधा दर्जन व अतिथियों शहर विधायक डॉ अरुण कुमार को भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति व पटका पहनाकर सम्मानित किया। उधर गायत्री परिवार के दिनेश पांडे ने क्षेत्र मे मंदिर की स्थापना करने के लिए डॉ शिवकुमार को पटका व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रमेश सक्सेना, अजय सक्सेना, मनोज कुमार सहित वरिष्ठ व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।