बरेली। मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए बरेली और आंवला सीट से सपा के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। आंवला लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य ने सुबह 11: 44 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही बरेली से सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने 12:08 बजे नामांकन कराया। बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। भारत जोड़ो पार्टी के नाजिम अली और निर्दलीय संजीव सागर ने भी पर्चा भरा। नामांकन को लेकर कलक्ट्रेट मे त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। नामांकन दाखिल करने से पहले बरेली से सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने नेहरू युवा केंद्र में सभा को संबोधित किया। सभा में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी समेत दोनों दलों के नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने अपने अपने विचार रखे। उसके बाद प्रवीण सिंह ऐरन समर्थकों के साथ पैदल ही कलक्ट्रेट की ओर निकल पड़े। नीरज मौर्य भी समर्थकों संग कलक्ट्रेट पहुंचे। बैरियर पर समर्थकों को रोक दिया गया। प्रत्याशियों के साथ सिर्फ प्रस्तावकों को ही प्रवेश दिया गया। वही बरेली लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मास्टर छोटेलाल गंगवार ने आज दोपहर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बसपा के महानगर अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा वंचित समाज इंसाफ पार्टी से लईक अहमद अंसारी, जनशक्ति एकता पार्टी से रोहताश कुमार, निर्दलीय नितिन मोहन ने भी परचा दाखिल किया। बरेली सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चौधरी अवध किशोर भुर्जी ने एक सेट परचा लिया। आंवला सीट से बसपा प्रत्याशी सैयद आबिद अली ने चार, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के राजकुमार वर्मा ने एक, निर्दल अकील अली ने एक, अपना दल के नफीस अंसारी ने एक सेट परचा लिया।।
बरेली से कपिल यादव