बरेली- अपनी तेज तर्रार छवि के साथ पहचान बना चुके बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल आज बरेली में ही नहीं बल्कि बरेली मंडल में हिन्दुत्व वाली छवि के साथ जाने जाने लगें यही वजह रही कि पार्टी के कुछ लोग अंदर ही अंदर उनका विरोध कर रहें है और दिखावे के लिए साथ खड़े होने का दावा।
बता दे कि कांवर के समय से ही शुरू हुआ विवाद ताजिये न निकलने पर ही खत्म हो जाता तो सब ठीक रहता किन्तु तनाव के खत्म होते ही सत्ता के विधायक पर मुकदमा लिखना साथ ही साथ उनके बेटे विक्की भरतौल को नामजद किया जाना किसी और ही कहानी की ओर इशारा कर रहा है। जब पल पल की खबर शासन को थी तो अचानक मुकदमा लिखना और दविश देना स्थानीय पुलिस प्रशासन का काम नहीं हो सकता इसके पीछे कौन खेल रहा था समय पर सामने आयेगा ही लेकिन पार्टी के अंदर ही विधायक का विरोध है यह जग-जाहिर हो गया।
इसी के साथ समर्थन में उतरे लोगों के साथ सोशल मीडिया पर छाये विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल को हिन्दुत्व का चेहरा बनाया जाना भी अब किसी से छुपा नहीं है। हां इस कहानी का पटाक्षेप में किसी प्रशासनिक अधिकारी पर गाज गिरनी तय है।