बरेली। यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शनिवार रात दो दिवसीय दौरे पर बरेली पहुंचे। करीब साढ़े आठ बजे वे सर्किट हाउस पहुंचे जहां पत्रकारों से बातचीत मे उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी को सत्ता विरासत मे मिली है लेकिन जनता का दर्द समझने का नजरिया नही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा सरकार में सैकड़ों दंगे हुए थे। मुजफ्फरनगर का दंगा आज भी लोगों की स्मृतियों में ताजा है। बृजेश पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का विश्वास जीता है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को नई मजबूती दी है। सपा शासन में गो-हत्या को बढ़ावा दिया जाता था अब योगी सरकार में सैकड़ों गोशालाओं में लाखों गोवंशों की व्यवस्थित देखभाल हो रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा की राजनीति हमेशा तुष्टीकरण पर टिकी रही है। कांग्रेस को जीत की उम्मीद दिखती है तो राहुल गांधी ईवीएम को बढ़िया बताते है लेकिन जैसे ही हार सामने दिखने लगती है। वे ईवीएम को दोष देने लगते हैं। बरेली मे अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले मे उन्होंने कहा कि योगी सरकार मे किसी की हिम्मत नही है कि बेटी पर गलत नजर डाल सके, जो भी अपराध करने की कोशिश करेगा। उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। वही सर्किट हाउस पहुंचने पर वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर डॉ. उमेश गौतम, पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, बरेली जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा आदि ने बुके देकर स्वागत किया। वही एयरपोर्ट पर भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अमन सक्सेना ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया। वही बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने रोहिलखंड कैंसर इंस्टीट्यूट के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. अर्जुन अग्रवाल के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने डॉ. केशव और डॉ. अर्जुन से कुछ देर चर्चा की। इधर देर रात सर्किट हाउस मे भाजपा नेता मिलने के लिए पहुंचते रहे।।
बरेली से कपिल यादव