बरेली – अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में कुर्मी क्षत्रिय अन्नदाता रथ यात्रा जिसका शुभारंभ 24 सितंबर को कपिलवस्तु से हुआ था, 45 जनपदों को से होती हुई बरेली पहुंची । जिसका भव्य स्वागत अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पी. पी. सिंह जी, इं. आर. बी. सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पटेल, अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख शेरगढ़ भूपेंद्र कुर्मी ने रामगंगा चौराहे पर माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार ने 45 जनपदों में भ्रमण के संस्मरण सुनाएं एवं बताया कि इस रथयात्रा से समाज में एकता और जागरूकता पैदा हो रही है । उन्होंने सरकार से किसान आयोग के गठन की भी मांग की एवं कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हम अपने महापुरुषों के बारे में अपनी युवा पीढ़ी को बताने में सफल हुए हैं । सभा का संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पी पी सिंह ने किया एवं समस्त आगंतुकों का धन्यवाद किया तथा रथ यात्रा में रहकर सहयोग प्रदान भी किया । उन्होंने आश्वासन दिया कि 13 नवंबर को लखनऊ में होने वाली महारैली में बरेली के कुर्मी समाज की अच्छी भूमिका रहेगी । इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख योगेश कन्नौजिया एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे । कान्हा श्याम होटल में कुर्मी समाज के तमाम सम्मानित जन एवं नेतागण प्रदेश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने एवं विचार विमर्श करने हेतु पहुंचे । जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री भगवत सरन गंगवार एवं श्री आशीष पटेल ब्लॉक प्रमुख योगेश कन्नौजिया आदि रहे । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटिहार एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री बाल कुमार पटेल के स्वागत में डॉक्टर अतुल कटियार मंडल अध्यक्ष अजय पाल गंगवार महामंत्री जनार्दन गंगवार राम नरेश पटेल संरक्षक जगमोहन सिंह प्रदेश सचिव सचिन पटेल पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र सिंह महेंद्र सिंह अवधेश गंगवार अनिल पटेल सहित भारी संख्या में कुर्मी समाज के लोग उपस्थित रहे ।