बरेली। रेल यात्रियों को गुणवत्तायुक्त पीने का पानी मुहैया कराने के लिए जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अप्रैल माह के अंत तक दो वाटर एटीएम लग जायेगे। मुरादाबाद रेल मंडल कार्यालय के एडीआरएम मानसिंह मीना का कहना है कि अप्रैल के अन्त तक जंक्शन पर दो वाटर एटीएम लगाने के लिए आईआरसीटीसी को मंजूरी मिल गई है। जिसके द्वारा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर दो वाटर एटीएम लगाने का काम शुरू कर देगा। जिससे रेल यात्रियों को गुणवत्तायुक्त पीने का पानी कम रेट पर आसानी से मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि आईआरसीटीसी के द्वारा पहले भी जंक्शन पर चार वाटर एटीएम लगे थे। कोरोना काल से पहले आईआरसीटीसी द्वारा रायल्टी की रकम एक करोड़ 25 लाख 12 हजार रूपये अदा न किये जाने की वजह से मुरादाबाद मण्डल मे लगे सभी वाटर एटीएम को बन्द किये जाने निर्देश मुख्यालय से मिलते ही सभी को बन्द करा दिया गया था। जिसे आईआरसीटीसी द्वारा जमा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब मुख्यालय से आईआरसीटीसी को दोबारा वाटर एटीएम खोलने की अनुमति मिल गई है। जिसके तहत जंक्शन पर दो वाटर एटीएम अप्रैल माह के अंत तक खोल दिये जायेगे। 750 एमएल पानी 5 रूपये मे, बोतल मे सात रूपये, एक लीटर पानी 10 रूपये मे, कैन मे 13 रूपये, दो लीटर पानी 18 रूपये मे, क्रेन में 22 रूपये व पांच लीटर 26 रूपये मे, केन में 35 रूपये मे मिल सकेगा। स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह का कहना है कि गर्मी के दौरान पीने के पानी की मांग अधिक बढ़ जाती है। वाटर एटीएम के लगने से जहां रेल यात्रियों को गुणवत्तायुक्त पीने का पानी आसानी से मिल सकेगा।।
बरेली से कपिल यादव