बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म पर आरपीएफ के जवान दौड़ा रहे बाइक

बरेली। बरेली जंक्शन का आरपीएफ थाना इन दिनों पूरी तरह से बाइक स्टैंड बन गया है। आरपीएफ जवान बाइक पर सवार होकर प्लेटफार्म पर बिना किसी डर भय के फर्राटा भरते दिखाई पड़ते है। सब कुछ जानते हुये भी आरपीएफ के आला अधिकारी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने से कतरा रहे है। प्लेटफार्म यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। आपको बता दें कि जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आरपीएफ थाना है जो पूरी तरह से बाइक स्टैण्ड बनता जा रहा है। आरपीएफ जवान बाइक पर सवार होकर प्लेटफार्म पर बिना किसी डर भय फर्राटा भरते दिखाई पड़ते है। आरपीएफ के आला अधिकारी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने से कतरा रहे है। यह यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। रेलवे कानून का पालन कराने वाले आरपीएफ जवान जब खुद ही कानून का उल्लंघन करे तो उन्हे कौन रोकेगा। आरपीएफ पोस्ट पर जवानों की तैनाती भी है फिर भी डयूटी के प्रति सजग नही रहते है। रेलवे प्लेटफार्म पर पर गाड़ी चलाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश आरपीएफ पुलिस को है लेकिन जब वह ही प्लेटफार्म पर बाइक दौड़ा रहे हो तो इनके खिलाफ कौन कार्रवाई करेगा। कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे ने प्लेटफार्म पर अनावश्यक लोगो के प्रवेश पर पाबंदी लगाने के लिए मुख्य गेट से आवागमन ही रखा। इसके अलावा रेलवे टिकट कार्यालय, प्लेटफार्म संख्या छह की ओर से प्लेटफार्म पर प्रवेश करने वाले सभी गेटो पर होडिंग्स लगाकर व उनमे रस्सी डालकर बन्द करा दिये गये जो अभी तक बन्द चल रहे है। आरपीएफ बैरक जो प्लेटफार्म से चंद कदम की दूरी है। जवान बाइक लेकर डयूटी करने आरपीएफ थाने आते है और थाने के आगे ही अपनी बाइक पार्किग करते है। वही कोरोना काल से ट्रेनो का संचालन भी काफी कम है। लेकिन आरपीएफ जवान बाइक से ही प्लेटफार्म संख्या 4,5 व 6 पर राउंण्ड मारकर अपनी डयूटी को अंजाम देते है। आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिसोदिया का कहना है कि थाने के आगे बाइक पार्किग करना बिल्कुल गलत है। जब कानून का पालन करने वाले ही कानून का उल्लंघन करे तो उनके खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जानी चाहिए। यह बाइक किसकी है। जानकारी करने के बाद उस जवान के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।