बरेली को 10 दिन के अंदर मिलेगा 100 बेड का नया कोविड-19 अस्पताल

बरेली। 300 बेड अस्पताल को कोविड-19 एल टू अस्पताल बनाने की कवायद तेज हो गई है। शुक्रवार को अस्पताल निरीक्षण के दौरान राज्य स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं। साथ ही अस्पताल में खामियां मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और उन्हें जल्द दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने 10 दिन के अंदर अस्पताल को कोविड-19 चिकित्सालय बनाया जाए। 300 बेड में 100 बेड का अलग से कोविड-19 एल टू बनाने की कवायद तेज हो गई है। जिसमें 20 मरीजों को आईसीयू में भर्ती करने की सुविधा होगी। राज्य स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने पहले कलेक्ट्रेट में कोविड-19 कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि निजी मेडिकल कॉलेज में वसूली की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतों को गंभीरता से जांच कराकर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए। सर्किट हाउस में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में जानकारी ली। राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद जल्द से जल्द अस्पताल में एडमिट कराया जाए। जिससे उनका समय से इलाज शुरू हो सके इसके अलावा मरीजों की शिकायत को गंभीरता से लेने को कहा। 300 बेड के अस्पताल के निरीक्षण के दौरान राज्य स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग गंदगी देख कर बिफर गए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए का निर्माण कर रही संस्था को निर्देश दिया जाए कि खामियों को जल्द से जल्द दूर करें। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अस्पताल का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली आ सकते हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *