जिला अस्पताल में बुखार की जांच को अलग से लगाएं तीन वरिष्ठ डॉक्टर

बरेली। बरसात मौसम की वजह से जिला अस्पताल में बुखार खांसी आदि छोटी-मोटी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या का ग्राफ बढ़ गया है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल परिसर में तीन अलग से काउंटर उनके उपचार के लिए व्यवस्था की गई है। दरअसल मौसम के उतार-चढ़ाव की वजह से मौसम बीमारियों ने अपने पैर पसार लिए हैं। जिसकी वजह से बुखार, सर्दी, जुखाम मरीजों का ग्राफ एकाएक बड़ा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में 12 बजे तक मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए ओपीडी सहित तीन डाक्टरों द्वारा बुखार के मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किए जाने के बाद दवा दिलाई गई। बुखार के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे डॉ वागीश वैश्य का कहना है कि शुक्रवार को बुखार के लगभग 250 मरीज आ गए। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें तत्काल ट्रूनेट से परीक्षण कराने के लिए भेज दिया। मौसमी बुखार के मरीजों की अस्पताल से दवा दिलाई गई। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ हर्षवर्धन का कहना है कि बुखार के मरीजों की संख्या को देखते हुए तीन वरिष्ठ डाक्टरों को मरीज देखने के लिए तैनात कर दिया गया है जो मरीज को देखकर दवाइयां दिला रहे हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।