बरेली कॉलेज में परीक्षा शुरू होते ही पढ़ाई बंद, शिक्षक भी नाराज

बरेली। मंगलवार से महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय मे एलएलबी, बीबीए, बीसीए समेत कई कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई है। पिछली बार की ही तरह इस बार भी बरेली कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा के नाम पर हजारों छात्र-छात्राओं की पढ़ाई लिखाई को चौपट कर दिया। परीक्षा के लिए कॉमर्स ब्लाक और इस विभाग के आस पास के भी क्लास रुम को केन्द्र बना दिया है। परीक्षा के नाम पर यहां होने वाली बीए, एमए, बीकॉम और एमकॉम की पढ़ाई लिखाई पर रोक लगाते हुए परीक्षा शुरू करा दी। इसके अलावा शिक्षकों की ड्यूटी भी परीक्षा में लगाने के साथ साथ ये भी आदेश जारी कर दिया कि परीक्षा तक शैक्षिक कार्य स्थगित रहेगा। कॉलेज प्रशासन की इस मनमानी के बाद कॉलेज के तमाम शिक्षक भी इस फैसले के विरोध में उतर आए हैं। लेकिन मामला प्रबंधक से जुड़ा है तो कोई भी शिक्षक इस का विरोध नहीं कर पा रहा है। बीते कुछ दिनों में कुछ शिक्षकों ने प्राचार्य से इस बारे में बात कर विरोध भी जताया। लेकिन बरेली कॉलेज प्रशासन ने अपने फैसले को नहींं बदला। कई शिक्षकों की नाराजगी के बाद प्रशासन ने कुछ क्लास रुम को पढ़ाई कराने के लिए अनुमति दे दी है। लेकिन छात्र-छात्राओं को इस बारे में पहले से कोई सूचना नही दी गई है। कॉलेज प्रशासन ने सभी शिक्षकों को निर्देश दिए है कि 19, 22 23, 24 और 26 मार्च को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।