एक गूंज संस्था के पांचवें स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किए गए देश भर से 51 शिक्षक
बरेली के डॉ. अमित शर्मा, डॉ. अखिलेश उपाध्याय, डॉ. संजीव शर्मा, राजेश कुमारी यादव और दिव्या अग्रवाल हुई सम्मानित
पल्लवी शर्मा द्वारा संपादित पुस्तक का हुआ विमोचन
बरेली। समाजसेवी संस्था एक गूंज सेवा समिति उत्तर प्रदेश का पांचवा स्थापना दिवस जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, बंटी ठाकुर, और इंजी. ए के सिंह, डॉ रवि शरण सिंह चौहान, सदस्य महिला आयोग पुष्पा पांडे ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सम्मान कार्यक्रम में बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, जयपुर और उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। अपने शैक्षिक नवाचारों, क्रियात्मक शोध, शोध पत्रों एवं अनेक पुस्तकों के लेखन हेतु बरेली के राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित, प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा, गणित के ए आर पी, कुशल वक्ता, अनेक शोधपत्रों के लेखक डॉ. अखिलेश कुमार उपाध्याय, विद्यालय परिवेश को अत्यंत आकर्षक बनाने वाले नवाचारी शिक्षक व कन्या यू पी एस शाहपुर बनियान के इंचार्ज प्रधान अध्यापक डॉ. संजीव कुमार शर्मा, प्राथमिक विद्यालय कमुआ कला की कर्मठ व नवाचारी शिक्षिका राजेश कुमारी यादव और क. उ. प्रा. वि. विथरी चैनपुर की नवाचारी शिक्षिका दिव्या अग्रवाल को शाल, मोमेंटो और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुरादाबाद की शिक्षिका पल्लवी शर्मा द्वारा संपादित पुस्तक नवाचारी शिक्षक शिक्षण पद्धति का भी विमोचन किया गया जिसमें बरेली के राज्य पुरस्कृत शिक्षक डॉ. अमित शर्मा के नवाचारों को भी प्रमुखता से स्थान मिला है।
सम्मान समारोह में सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, महिला आयोग सदस्य पुष्पा पांडे, एससी एसटी आयोग सदस्य उमेश कठेरिया, डॉ रवि शरण सिंह चौहान, इंजीनियर ए के सिंह, बंटी ठाकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान को प्राप्त करने पर बरेली के शिक्षकों को डॉ. धनपाल शर्मा, केके शर्मा, अश्वनी कुमार, डॉ. अजय शर्मा, तृप्ति उपाध्याय, शुभ्रा शर्मा, डॉ. श्वेता शर्मा, प्रफुल्ल, प्रखर, वैष्णवी, प्रज्ञन्य, वाणी, वात्सल्या, वैष्णव आदि ने बधाई दी।