आजमगढ़ – थाना क्षेत्र के छनौता (दमदियावन) गांव में गुरूवार की दोपहर को बरामदे में सो रहे एक 18 वर्षीय छात्र की बदमाशों ने गोली मारकर कर हत्या कर दी और फरार हो गये। गोली की आवाज सुन परिजन सहित आस पास के लोग जुटे तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने किसी तरह परिजनो को समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी मृत अमित उर्फ छोटू पुत्र महेन्द्र यादव गुरूवार की सुबह अपने ननिहाल छतौना गांव में गया हुआ था। दोपहर में वह बरामदे में सो रहा था कि तभी कमरे के जंगले की तरफ से दो बदमाशों ने तमचें से ताबड़तोड़ गोली मार कर उसकी हत्या कर दिया और सुनसान देख मौके से फरार हो गये। गोली की आवास सुन आप पास के लोग व परिजन बाहर आये और देखा कि अमित खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा हुआ हेै। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अहरौला थानाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने घटनाक्रम के बारे में ननिहाल के परिजन से जानकारी लिया। इस दौरान परिजन ने दो बदमाशों के खिलाफ तहरीर दिया है पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। वही मृत के घर पर जानकारी होने पर कोहराम मच गया परिजन मौके पर पहुंचे जहाँ उनका रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था। मृत इंटर का छात्र था दो भाईयों व तीन बहनों में बड़ा था। उसके पिता महेन्द्र किसान है। मृतक के मामा हीरा यादव गांव के प्रधान है। इस संबध में अहरौला थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिल गई है मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही खुलासा हो सकती है ।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़