बरेली। पूर्व राज्यसभा सदस्य वीरपाल सिंह यादव के समाजवादी सेकुलर मोर्चा में शामिल होने के बाद की गई बयानबाजी की गाज आखिरकार सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव पर गिर ही गयी। जिलाध्यक्ष समेत सपा की पूरी टीम को बर्खास्त कर दिया गया है।वीरपाल के सपा छोडऩे के बाद जिस तरह से टीम शुभलेश ने बयानबाजी की उससे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बेहद नाराज थे। उनका मानना था कि सपा नेताओं की इस बयानबाजी से समाजवादी सेकुलर मोर्चे का कद जिले में बेवजह ही बढ़ गया। पहले फोन पर वहां से बयानबाजी नहीं करने को कहा गया। सपा के वरिष्ठ नेताओं को एक साथ बैठकर एकजुटता का संदेश देने को कहा गया। सपा के वरिष्ठ नेता सर्किट हाउस में एक साथ बैठे। लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रियता बढ़ाने का फैसला हुआ। लेकिन ना तो बयानबाजी बंद हुई और ना ही पुराने नेताओं का पार्टी छोडऩा।
बरेली को लेकर शुरू से ही गंभीर सपाध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने आखिरकार बरेली की जिला टीम को बर्खास्त कर दिया।
जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव को पद से हटाते हुए पूरी जिला टीम को भंग कर दिया गयाी है। महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद फिलहाल अपनी टीम के साथ पद पर बने रहेंगे। उम्मीद है कि बरेली के वरिष्ठ नेताओं को लखनऊ बुलाकर जल्द ही जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया जायेगा।
– बरेली से सौरभ पाठक