बन्डा शाहजहांपुर- कस्बा बन्डा के मोहल्ला गायत्रीनगर निवासी ब्रजेश गुप्ता ने बन्डा थाने में तहरीर देकर बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान में ताला डालकर चले गये। 26 को दुकान बन्द कर वह 27 की सुबह दुकान खोलने आये तो शटर का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गये । दुकान मे रखी साठ हजार रूपये की नगदी जो गौरव गुप्ता से आई थी। रेजकारी सहित छः से सात हजार रूपये दुकान की रेक से गायब मिले ।यह सब देखकर मालिक के होश उड़ गये ।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी का जल्द खुलासा कर चोरों को पकड़ कर कार्यवाही करने की मांग की है। इस घटना से व्यापारियों मे रोष व्याप्त है । दुकान मालिक का कहना है कि तहरीर देने लगभग दो घन्टे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना करने के बाद दुकान स्वामी को शाम चार बजे थाने पर आने को कहा कि वहीं कुुछ कार्यवाही की जायेगी।
लेकिन सबाल यह है कि थाने से घटना स्थल की दूरी लगभग पांच सौ मीटर है तो पुलिस को तहरीर मिलने के बाद दो घन्टे कैसे लगे।
अगर पांच सौ मीटर दूरी में इतना समय लगता है तो लम्बी दूरी पर बन्डा पुलिस कितने समय मे पहुंचती होगी।
बन्डा थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह का कहना कि तहरीर मिल गई जांच कर कार्यवाही की जायेगी।ओर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
-संवाददाता ब्रजलाल कुमार बन्डा शाहजहांपुर