बाबतपुर- सोमवार को इंडिगो के विमान से अपने मित्र भाजपा नेता रजनीकांत मिश्रा बबलू के साथ वाराणसी एयरपोर्ट पहुँचे फिल्म अभिनेता करण आनंद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहाकि बनारस से मेरा आध्यात्मिक लगाव है।बनारस की संस्कृति रहन-सहन बहुत ही प्यारी है बनारस में प्रतिदिन 500 रुपया कमाने वाला जीतना खुश है उतना ही 50 रुपया कमाने वाला भी खुश रहता है।बनारस में एक अजीब सी मस्ती है।वही उन्होंने बताया कि सितंबर में मेरी दो फिल्म रिलीज हो रही है रंगीला राजा,जो गोविंदा के साथ है वही दूसरी लुफ्त है जिसका पोस्टर आज रिलीज हो गया है इसलिए बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए आया था।और जल्द ही लुफ्त मूवी रिलीज के पहले पुनः काशी आऊंगा।
मेरी शुरू से इच्छा रही है की मैं काशी में किसी भी फ़िल्म की शूटिंग करू जो जल्द पूरा होगा।
बताते चले कि किरण आनंद अभी तक 3 फिल्में सलमान खान की किक,अक्षय कुमार की हे बेबी,सोनम कपूर की नीरजा में काम कर चुके है उनकी यह तीनों फ़िल्म सुपर हिट रही है।
वाराणसी एयरपोर्ट पहुँचने के बाद उनका स्वागत पप्पू मिश्रा, मनीष पाठक,अभिषेक राजपूत,हौसिला मिश्रा विक्रांत मिश्रा राजू सहित दर्जनों समर्थक ने उनका स्वागत किया।
बनारसी पान खांकर मगन हुए करण आनंद
वाराणसी आगमन पर अभिनेता करण आनंद को उनके मित्र रजनीकांत मिश्रा ने जब उन्हें चौरसिया पान का मशहूर पान खिलाया तो पान जमाकर करण आंनद बहोत प्रसन्न हुए और कहाकि बनारसी पान खिलाकर आपने मेरी पान खाने की ख्वाहिश पूरी कर दी |
रिपोर्टर-: महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ,)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी